अमेरिका : गलत आरोप के चलते जेल में काटी 28 साल की सजा, अब मिला 72 करोड़ का मुआवजा

By: Ankur Mon, 04 Jan 2021 6:28:58

अमेरिका : गलत आरोप के चलते जेल में काटी 28 साल की सजा, अब मिला 72 करोड़ का मुआवजा

हर अपराधी को उसके द्वारा किए गए गलत काम की सजा जरूर मिलनी चाहिए लेकिन बिना अपराध किए किसी को सजा मिले तो। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका में जहां के फिलाडेल्फिया में अश्वेत चेस्टर हॉलमैन को 28 साल जेल में रहकर गुजारने पड़े वो भी उस अपराध के लिए जो उन्होंने किया ही नहीं। वर्ष 1991 में उनपर हत्या का आरोप लगा। बाद में मुख्य गवाह ने बयान दिया कि उसने गलती से होलमैन पर आरोप लगाया था इसके बाद हॉलमैन को रिहा कर दिया गया। अब वे मुआवजे के पैसे से करोड़पति हो गए हैं।

बेगुनाह चेस्टर ने सिस्टम की गलती के कारण 28 वर्षों तक जिंदगी सलाखों के पीछे काटी। इसके खिलाफ पीड़ित होलमैन ने फिलाडेल्फिया सरकार के खिलाफ केस दर्ज किया। अब मुआवजे के रूप में उन्हें 72 करोड़ रुपये मिले हैं। फिलाडेल्फिया के कनविक्शन इंटीग्रीटी यूनिट के प्रमुख पैट्रिका क्युमिंग्स ने चेस्ट हॉलमैन से जुलाई 2019 में 49 वर्ष की उम्र में उनसे इस कार्रवाई के लिए माफी मांगी।

इस यूनिट ने माफी मांगने से पहले 15 महीने तक पूरे घटना की दोबारा जांच की। इसमें कई तरह की गलतियां निकलकर सामने आईं। पुलिस की जांच पड़ताल में जो चीजें सामने आईं उससे ये भी पता चला कि इस मामले में एक दूसरा संदिग्ध बच निकला है। क्युमिंग्स ने हॉलमैन से माफी मांगने के बाद कहा कि मैं असफल हो गया, हम पीड़ित के साथ फिलाडेल्फिया के लोगों के सामने भी फेल हो गए हैं।

मेरे जैसे बहुत सारे लोग ऐसी सजा काटते होंगे

बिना अपराध जेल की सजा काटने वाले हॉलमैन कहते हैं कि जेल की सलाखों के पीछे 28 साल का वक्त कड़वा नहीं था, क्योंकि मुझे पता था वो अपराध मैंने नहीं किया है। मेरे जैसे कई बेगुनाह लोग इसी तरह झूठे मामलों में जेल की सजा काट रहे होंगे। खुद को बेदाग साबित करने की हर संभव कोशिश भी कर रहे होंगे। कुछ चुनींदा लोग ही न्याय पा पाते हैं जिन्हें दोबारा सम्मान के साथ जीने का मौका मिलता है, बाकी की जिंदगी ऐसे ही खत्म जाती है।

मैंने जो कुछ खोया उसके लिए शब्द नहीं

हॉलमैन बताते हैं कि मैंने जो 28 वर्षों में खोया है उसको बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। इसको किसी पैमाने में नहीं माप सकते हैं। मेरे परिवार ने जो कष्ट सहा, जो आलोचना सही, लोगों के ताने सुने उसकी भरपाई नहीं हो सकती है। मेरे और मेरे परिवार के लिए जीवन का ये सबसे कठिन अध्याय है। न्याय पाने के लिए लड़ना पड़ता है। अगर आप गलत नहीं हैं तो मिलता भी है लेकिन लड़ाई एक निडर और बेगुनाह मुजरिम की तरह लड़नी होती है।

व्यक्ति की स्वतंत्रता की कोई कीमत नहीं

सिस्टम की गलती से एक व्यक्ति की आधी जिंदगी जेल में गुजर गई। इसको लेकर फिलाडेल्फिया के मेयर जिम केन्ने ने कहा कि हॉलमैन और उनके परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदना है। किसी व्यक्ति के स्वतंत्रता की कोई कीमत नहीं हो सकती है। वो झूठे आरोपों के कारण जेल में बंद रहे जिसका हर किसी को दुख होगा। मैं कहता हूं कि न्याय सही होना चाहिए। अदालती फैसले को चुनौती देकर न्याय पाने वाले लोग दुनिया के लिए मार्गदशर्क होते हैं।

ये भी पढ़े :

# थाईलैंड को डरा रहा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 745 कोरोना मरीज

# 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी होगा COVAXIN का ट्रायल, Bharat Biotech को मिली मंजूरी

# कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 38: स्वास्थ्य मंत्रालय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com